राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बाजार रोड में बीते महीने पहले अंश कम्युनिकेशन मोबाईल स्टोर में दुकान का ताला काट दुकान के अंदर से दर्जनों से ज्यादा मोबाईल चोरी के कांड का शनिवार को खुलासा कर थाना पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर शानदार सफलता प्राप्त किया हैं। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में बीते महीने पहले मोबाईल स्टोर का ताला काट दुकान में नगदी समेत दर्जनों से ज्यादा मोबाईल चोरी कर ली गई थी जिसमें रवि कुमार के द्वारा दिए आवेदन पर कांड संख्या 327/21 दर्ज कर कांड के अनुसंधानकर्ता को जांच पड़ताल के लिए लगाया गया। अनुसंधानकर्ता दारोगा राजेश कुमार रंजन ने चोरी के समय दुकान के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज फुटेज और चोरी की मोबाईल के लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई तों इसुआपुर थाना क्षेत्र के सतासी नगराज गांव निवासी निरज कुमार उर्फ रेलवा पिता शत्रोहन साह को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की गई तों मामले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुलदीप नगर छपरा रेल ढाला संख्या-44 निवासी गुड्डू चौधुर पिता राजकुमार चौधुर और जयराम पिता जगदीश महतो की भी चोरी के मामले में संलिप्त पाएं गये। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरों से पूछताछ की गई तों उन्होंने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और बताया कि वे शाम में मशरक आकर रात्रि में ताला काटकर दुकान में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए हैं। वही तीनों गिरफ्तार पर जिले के विभिन्न थानों में शराब और चोरी के अलग-अलग दर्जनों मामलेे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा