संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कन्या मध्य विद्यालय बनियापुर के एचचम सह डीडीओ जलालुदीन को शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। मौका था बिहार विधान परिषद के एनेक्सी सभागार में पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ वी.वी. गिरि की 127 वीं जयंती का जहाँ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिये सम्मानित करने को लेकर डीडीओ जलालुदीन को आमंत्रित किया गया था। डीडीओ की इस उपलब्धि पर एचएम सचिदानंद शर्मा,प्रदीप कुमार,आस महम्मद, इंद्रजीत महतों, बिनोद राय सहित सैकड़ों शिक्षकों ने बधाई दी है। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि डीडीओ की इस उपलब्धि से सभी शिक्षकों का मान-सम्मान बढ़ा है। साथ ही संपूर्ण शिक्षक समाज स्वयं को गौरवांवित महशुस कर रहा है। इधर डीडीओ अपने सहकर्मियों से बधाई और सम्मान पाकर काफी उत्साहित दिखे और इस उपलब्धि के लिये सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
हाइड्रोसील मरीजों के उपचार में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा जरुरी कदम