राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। मुख्यमंत्री वृद्वजन योजना से वंचित सैकड़ों लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री समाज कल्याण विभाग एवं बीडीओ को आवेदन दिया है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के परसा उत्तरी पंचायत के करीब 200 लोगों मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना से वंचित लोगों ने आवेदन दिया है। बताया गया है कि 26-11-2019 को प्रखंड मुख्यालय कार्यालय पर कैंप लगाने कर आवेदन दिया गया था। जहां इन सभी लोगों को आज तक मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना का लाभ नहीं मिलने पर नाराज लोगों ने शुक्रवार के दिन प्रखंड मुख्यालय कार्यालय पर पहुंच कर 650 महिला पुरुषों ने आवेदन दिया। जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री समाज कल्याण विभाग व समाज कल्याण विभाग पटना, समाज कल्याण सदर छपरा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र पराशर को सौंपा। जिस पर बीडीओ ने आवेदन लेकर बहुत जल्द ही इसका लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर धनराज भगत, उर्मिला देवी, परमात्मा प्रसाद, मोहम्मद अली, नंदकिशोर साह, भगवान सिंह, शैल कुमारी देवी आदि शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा