- सड़कों की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया, दोषी अधिकारी नपेंगे: पथ निर्माण मंत्री
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सड़कों की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा। अगर कोई अधिकारी इसमे दोषी पाया जाएगा तो उसे बख्सा नही जाएगा। छपरा शहर की सड़कों को भी जलजमाव से मुक्ति के लिए अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर उसका समाधान निकाला जायेगा। यह तमाम दावे छपरा परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सवालों का जवाब देने के क्रम में किया। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने नवनिर्मित सड़को की खराब हालत पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अमूमन पथ निर्माण विभाग की सड़कों की स्थिति बेहतर रही है लेकिन कहीं कहीं सड़को की स्थिति खराब रही है तो उनकी देखभाल में कोई कमी नही की जाएगी लेकिन सड़को की देखभाल में कोई अधिकारी अगर लापरवाही बरतता है तो उस अधिकारी को बख्सा नही जायेगा। वहीं छपरा शहर की सड़को को जलजमाव से मुक्ति दिलाने का गंभीर प्रयास भी किया जायेगा। हालांकि मंत्री ने छपरा को कई वैकल्पिक सड़को की सौगात देने की बात भी की और सारण जिला को एक रिंग रोड देने की योजना पर हो रहे बैठकों को हवाला देते हुए कहा कि डबल डेकर निर्माण से जुड़े विवादों को खत्म कर लिया गया है। छपरा परिसदन में तरैया से जनक सिंह, छपरा डॉ सी एन गुप्ता और अमनौर से विधायक कृष्ण कुमार ने युवा मंत्री नितिन नवीन को बुके और चादर समर्पित कर उनका स्वागत किया। इधर शहर में जलजमाव से परेशान दुकानदारों ने अपना आक्रोश जताते हुए कहा कि जिला और बिहार के नेताओ मंत्री को इसी पानी मे डूब जाना चाहिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा