राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। छठे चरण के शिक्षक नियोजन के छठे फेज में प्रखंड में हुई गड़बड़ी को लेकर नियोजन रद्द कर दिया गया था। जिसके आलोक में एकमा नगर पंचायत स्थित अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय के परिसर में शिक्षक नियोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ डॉ सतेंद्र पाराशर ने बताया कि परसा उत्तरी व फुचटी कला पंचायत में मेधा सूची में हुई तकनीकी गड़बड़ी के कारण शिक्षक नियोजन का काउंसलिंग रोक दी गई है। वहीं पंचुआ पंचायत में तीन, देवपुरा में दो, बिंदा लाल के रामपुर पंचायत में एक शिक्षक अभ्यर्थी का काउंसलिंग व चयन किया गया।इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार राय, बीईओ कृष्ण कुमार महतो, जीपीएस सूरज कुमार, शिक्षक शशिभूषण शाही आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा