पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक दुर्गा मंदिर चौंक पर रविवार की शाम सेफ शॉप के खिलाफ पद यात्रा कर हाजीपुर से दिल्ली प्रधानमंत्री आवास को जा रहे एक परिवार के 6 सदस्य का भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, राकेश कुमार महंथ एवं अन्य लोगो ने स्वागत किया। इस दौरान पीड़ित परिवार के मुखिया सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सेफ शॉप ने मेरे साथ धोखाधड़ी किया है।जिसके वजह से मेरा पूरा परिवार आज सड़क पर आ गया है। उन्होंने बताया कि सेफ शॉप कम्पनी का डायरेक्टर अपने प्रभाव से मेरे समस्या को प्रधानमंत्री तक नहीं पहुँचने दे रहा है। उन्होंने बताया कि बिना मुझसे संपर्क किये ही जाँच अधिकारी केस को क्लोज कर चुके है। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजौरी गार्डन के डी.सी.पी दीपक पुरोहित ने बिना मुझसे संपर्क किये केस को क्लोज कर दिये। जिसके फलस्वरूप यह पदयात्रा अनिवार्य हो गया है। उन्होंने बताया कि इस मल्टी लेबल मार्केटिंग कम्पनी में मैने दस वर्षों तक काम किया और इस कम्पनी ने मुझे पचपन लाख के कर्ज में डाल दिया है तथा करोड़ों का नुकसान किया है। सत्येन्द्र ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी से मांग करता हूँ कि मुझे न्याय दिया जाय। इसकी ईमानदारी से जाँच कराया जाय और यदि इसमे मेरा कोई भी कम्प्लेन गलत पाया जाता है तो मुझे आजीवन कारावास की सजा दी जाय। पैदल दिल्ली जा रहे परिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर अवस्थित शिव मंदिर में रात्रि विश्राम को जगह दिलवाया और रात्रि भोजन की व्यवस्था कराई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा