पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के विभिन्न सरकारी और निजी कार्यालयों 75 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों समेत शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। प्रखंड मुख्यालय और नगर पंचायत में बीडीओ मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक कार्यालय परिसर में इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, गंडामण दलित टोला में सीओ ललित कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय ने सीडीपीओ शशी कुमारी, बीआरसी परिसर में बीओ वीणा कुमारी, सीएचसी परिसर में डा अनंत नारायण कश्यप, निबंधक कार्यालय परिसर में अमरेन्द्र कुमार, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय, बहरौली पंचायत भवन पर बहरौली मुखिया, बंगरा बीडीसी सदस्य व पूर्व मुखिया काशी नाथ राय ने अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया। वहीं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय, उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,जिला पार्षद पुष्पा सिंह, पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद, शिक्षक अरूण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा, मुकुल सिंह, पिंटू रंजन, रहमत अली, संगीता गुप्ता, आर्मी कैंटीन संचालक व बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह, बीडीसी सदस्य संजय सिंह, कुमारी सविता, संजय प्रसाद, रोगी कल्याण समिति सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह, समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा