दरियापुर में दहेज़ के लिए विवाहिता की हत्या, एफआईआर
दरियापुर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भैरोपुर में दहेज़ के लिए एक विवाहिता की हत्या कर देने की मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विवाहिता के पिता सोनपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गाँव निवासी रामनरेश सिंह ने ससुर कृष्णा सिंह, सास कुशुम देवी, जेठ बब्लू सिंह, जेठानी व ननद को नामज़द अभियुक्त बनाते हुए दरियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि अपनी पुत्री सिंपी की शादी साल 2012 में हिन्दू रीतिरिवाज के तहत दोनों परिवार के सहमति से भैरोपुर गाँव निवासी कृष्णा सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह से किया था। शादी के बाद छः माह तक सब कुछ ठीक रहा, उसके बाद से ही सिंपी के ससुराल वाले दहेज़ में दो लाख रुपए मांगने का दबाव बनाने लगे और नही मिलने पर प्रताड़ित करने लगे। जिसकी सूचना हमें मिला, तब हम उसके घर जाकर समझौता करते हुए उनलोगों को आश्वासन दिया कि अभी तो हम काफी दबाव में है, जब आपकी बच्ची का शादी होगा उस समय अपने सक्षमता के अनुसार मदद करेंगे। तब जाके सब कुछ ठीक चल रहा था व सिंपी को एक पुत्र भी जन्म लिया। अचानक मंगलवार की रात 16 जून को स्थानीय ग्रामीण ने फोन कर बताया कि आपकी बच्ची का हत्या कर घर के सभी लोग फ़रार है। देखा कि घर में मरी परी हैं व घर सुन सान हैं तब हम स्थानीय पुलिस को सूचना दी । वही स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए अत्यन्तपरिक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा