राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर में झंडा तोलन नहीं किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है। दूसरे दिन सोमबार को सैकड़ो आक्रोशित ग्रामीण बिद्यालय पहुँच प्रभारी,प्रधानाध्यापक के बिरुद्ध प्रदर्शन किया।इनका आरोप है कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय त्यव्हार है,बिद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक के गलत रवैया के कारण झंडा तोलन नही हो सका,यह बड़ी गम्भीर मामला है। जबकि इस दिन बिद्यालय के अन्य शिक्षक बिद्यालय आये हुए थे।प्रभारी प्रधानाध्यापक के नही आने के कारण बिद्यालय में झंडा तोलन नही हो सका,ग्रामीणों ने बिद्यालय से जल्द से जल्द प्रधानाध्यापक को स्थाननन्तर करने की मांग कर रहे थे।बिद्यालय के शिक्षक रवि कुमार नीलम कुमारी पूनम कुमारी ने बताया कि 15 अगस्त के दिन उनको फोन किया गया नही उठाये,चार पांच घण्टा उपस्थित रहे नही आने के बाद हमसभी लौट गए। बिद्यालय में ग्रामीणों के हंगामा की खबर सुन शिक्षा पदाधिकारी ने अपने एक प्रतिनिधि बीआरपी को जांच में भेजा।जांच करने आये हरिवंशी ने बताया कि समाजसेवी भावी मुखिया प्रत्यासी बाबू साहेब महतो समेतग्रामीणों के अनुसार 15 अगस्त को बिद्यालय में झंडा तोलन नही हुई है।बिद्यालय आने पर ग्रामीण बच्चे के साथ अनियमितता बरते जाने की बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा