राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रखंड कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के अंतर्गत कोंध गांव निवासी बुजुर्ग दिव्यांग सुकन राय को ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराया गया। ट्रायसाइकिल पाकर दिव्यांग सुकन को खुशी का ठिकाना नही रहा। मौके पर उपस्थित तरैया विधायक जनक सिंह एवं बीडीओ राकेश रौशन ने दिव्यांग सुकन को अंगवस्त्र से भी सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक जनक सिंह ने कहा कि नियति के क्रूर हाथो से रचित दिव्यांग व्यक्ति भी हमारे समाज के अंग है और उन्हें भी जीने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमे उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए . इस मौके पर बीडीओ राकेश रौशन ,सीओ रणधीर प्रसाद ,जिलापार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह ,महम्मदपुर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार ,राकेश भारती ,मनोज गिरी ,सुरेंद्र पंडित आदि उपस्थित थे


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा