राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में विद्यालय में पहुंचने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे। सवा चार महीने बाद वे सब विद्यालय में पहुंचे थे। विद्यालय द्वारा भी बच्चों के स्वागत के लिए कई तैयारियां की गई थी। प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय स्वयं बैलून लेकर गेट पर खड़े थे। शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत सैनिटाइजर तथा टॉफी देकर किया। बच्चो को शिक्षक धीरज तिवारी सेनेटाईजर देकर उसे लगाने के तरीके भी बता रहे थे। वही बच्चों को टाफी शिक्षक विजय कुमार साह भेंट दे रहे थे। बैलून पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। बच्चों ने बताया कि 4 महीने के बाद हम अपने साथी से मिल रहे हैं। काफी खुशी महशूस हो रही है|वहीं खुशनुमा माहौल में बच्चों की पढाई प्राम्भ हुई। मौके पर अविनाश तिवारी, चंद्रशेखर पांडेय, अमृता कुमारी, वं दना कुमारी सुधा देवी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा