राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मांझी-एकमा पथ पर रविवार की शाम चकिया के समीप एक कार के ठोकर से चाचा भतीजा जख्मी हो गए। जिसमें चाचा की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई । जबकि भतीजा का इलाज माझी पी एच सी में किया गया। बताया जाता है कि नरपलिया बाजार से चाचा भतीजा एक साइकिल पर सवार होकर अपने घर चकिया आ रहे थे। तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों लोग जख्मी होकर गिर पड़े। दोनों घायल को आनन-फानन में माझी पीएचपी लाया गया। जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण छपरा रेफर कर दिया गया। लेकिन स्थिति बिगड़ती देख छपरा से चिकित्सको ने पटना रेफर कर दिया जहां इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि भतीजा श्रीकांत राम का इलाज माझी पीएचसी में किया गया । सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई। मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों का हृदयविदारक घटना देख रो-रो कर बुरा हाल बना है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा