पूर्व विधायक की अगुवाई में निकला चीन के राष्ट्रपति का अर्थी जुलूस
मशरक के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकेश्वर सिंह के नेतृत्व में चीन के प्रधानमंत्री का पुतला दहन मशरक महावीर मन्दिर के प्रांगण में किया गया और चीनी प्रोडक्ट का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया। इसके बाद सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला जो मशरक बाजार के विभिन्न मार्गों से चीन विरोधी नारे लगाते हुए भ्रमण किया। मौके पर पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के अलावा मशरक दक्षिणी मंडल भाजपा के अध्यक्ष जमादार यादव,भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष विवेकनाथ तिवारी, विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय के प्रतिनिधि व बीजेपी नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पाण्डेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, भाजपा के पप्पु सिंह, प्रमोद सिंह, युवा मोर्चा के अतुल पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मौके पर आयोजित कैण्डील मार्च को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे देश के शहीद हुए जवानों के साथ भारत की जनता खड़ी है। चीन द्वारा कायरतापूर्ण तरीके से जवानों को धोखे से मारा गया।साथ ही सभी लोगों ने 2 मिनट मौन धारण कर शहीद हुए जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।अर्थी जुलूस में अतुल पांडेय,नंदन बाबा, सुमित सिंह, अर्मेन्द्र तिवारी, पप्पू सिंह, युवा मंत्री-अजित कुमार राम, सुजीत मांझी, युवा मंत्री-शैलेन्द्र सिंह, भरत सिंह, राकेश सिंह, बीर सिंह, मैनेजर मिश्र, मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा