सराय बक्स में मनाई गई देवराहा बाबा की 29 वीं पुण्यतिथि
भेल्दी(सारण)। महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल सराय बक्स में बुधवार को ब्रह्मलीन योगीराज देवराहा बाबा की 29 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर जलाभिषेक,पुष्पांजलि एवं भोग लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूजन की गई।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया गया।श्री श्री 108 श्रीधर दास जी महाराज ने कहाकि ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा के नजर में हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग समान थे, उन्होंने पूरे भारत में सनातन परंपरा कि प्रचार और प्रसार किया।मुरारी स्वामी ने कहाकि हमारे पूज्य गुरुदेव श्रीधर बाबा उनके सानिध्य में रह कर उनके पद चिन्हों पर चलते हुए, दर्जनों कॉलेज , महाविधायल और धर्मशाला बना देवराहा बाबा के नाम को अमरत्त्व प्रदान किया।सन्त श्रीधर बाबा, मुरारी स्वामी,डॉ प्रभु यादव,डॉ दीपक कुमार,महेश राय,अवधेश कुमार व अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा