मांझी सिसवन मुख्य मार्ग पर जई छपरा गांव के समीप हथियार के बल पर अपराधियों ने एक दर्जन ट्रक चालकों से नगद तथा एक दर्जन मोबाइल लूटे
मांझी(सारण)। बुधवार की रात मांझी थाना क्षेत्र के मांझी सिसवन मुख्य मार्ग पर जई छपरा गांव के समीप हथियार का भय दिखाकर अपराधकर्मियों ने लगभग एक दर्जन ट्रक चालकों से नगद तथा एक दर्जन मोबाइल आदि लूट लिया। साथ ही घटना का विरोध करने पर अपराधकर्मियों ने एक ट्रक चालक को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया। घायल ट्रक चालक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दरियावगंज का रहने वाला रंजीत कुमार बताया जाता है। घटना बीती रात दस बजे के आसपास की है। घटना की सूचना मिलते ही एकमा के पुलिस इंस्पेक्टर राम बालेश्वर राय मांझी के प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पुअनि जगन्नाथ प्रसाद आदि दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ।पुलिस के आने से पूर्व ही सभी अपराध कर्मी भाग निकले। इस बीच घायल चालक को घायलावस्था में ट्रक चालक मांझी पीएचसी लाया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात मांझी सिसवन मुख्य मार्ग पर जई छपरा गांव के समीप लगभग एक दर्जन अपराध कर्मियों ने हथियार के बल में ट्रक चालकों से नगद तथा मोबाइल छीन रहे थे। इसी बीच एक ट्रक चालक ने इस घटना का विरोध किया। घटना का विरोध करने कर अपराधियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। एक ट्रक चालक ने इस घटना की सूचना मांझी पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुई दो अपराध कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दोनो के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक चालकों ने लूटी गयी लगभग पांच हजार रुपये नगद तथा करीब आधा दर्जन मोबाइल बरामद करने तथा अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि जई छपरा के समीप सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है जहां आये दिन लोड ट्रक फंस जाते है। बीती रात भी फंसे ट्रक चालकों से अपराधकर्मियों ने जोर जबरदस्ती के बल पर नकदी व मोबाइल आदि छीन लिया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर मोबाइल व नकद आदि बरामद कर लिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा