राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर/जनता बाजार (सारण)। जनता बाजार थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस को लेकर पिछले वर्ष 2020 की तरह इस वर्ष 2021 में भी किसी प्रकार का जुलुस वैगरह नहीं निकाला जायेगा तथा किसी तरह की भीड़ लगाने पर रोक रहेगी। इसबार भी मोहर्रम के मौके पर ताजिया तथा डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदियां रहेंगी। अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, सरकारी निर्देशों का पालन करने तथा सरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने की भी सलाह दी गईं। बैठक मेँ प्रमुख अनिल कुमार सिंह, सीओ जयशंकर प्रसाद, मोo शेरमहम्मद खां, असलम खां, डॉo बाबर अली, गुड्डु खां, मोहन प्रसाद शिक्षक, मुखिया छोटेलाल राय, सरपंच देवेंद्र कुमार, नेसार खां आदि ने भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा