- रामपुर पंचायत में अरगाना बांध चार जगहों पर टूटा , स्थिति भयावह
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा में गंगा और गण्डकी दोनों नदियों के जलस्तर बढ़ने से लोगों के सामने नई मुसीबतों सामने आ गई।प्रखण्ड के रामपुर पंचायत के सलेमपुर गांव में चार जगहों अरागाना बांध टूटने से अमनौर और गड़खा प्रखंड के कोई गांव जलमग्न हो गई है आधा पंचायत गंगा नदी के जल से बाढ़ की स्थिति थी। वही अरगाना बांध टूटने के कारण स्थिति और भयावह हो गई है। सलेमपुर गलीमापुर ताहिरपुर इटावा श्रीरामपुर का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। बांध टूटने के कारण जाफरपुर गवन्दरी सिरसा, सरायबक्स समेत अन्य गांव में खेतों में गंडकी नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है। वही गड़खा के सलेमपुर गलीमापुर रामपुर झाड़ू टोला , रामपुर वीरभान, अढ़ुपुर गांवों तथा इटावा जलाल बसन्त श्रीपाल बसंत की ओर जल भरने लगा है।गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से रामपुर बथानी टोला, खाकी बाबा के टोला बहोरा मठ आदि गांवों में पानी लगी हुई हैं। लोग मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे है। बाढ़ से लोग पलायन करने को मजबूर है परंतु अभी तक अधिकारियों द्वारा कोई राहत सामग्री वितरण या बांध का निरीक्षण नहीं किया गया है। जिससे लोगों में आक्रोश है। मुखिया निर्मला देवी एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय पदाधिकारियों से बाढ़ पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई। बता दें कि पिछले साल भी अरगाना बांध टूटने से कई महीनों तक आवागमन बाधित थी तथा बाढ़ के वक्त सैकड़ों घरों में पानी घुस गई थी परंतु सरकार द्वारा कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा