राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 75वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मकेर प्रखंड के सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कैरियर स्टडी पॉइंट में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें कार्यक्रम कि अध्यक्षता राजेश्वरी प्रसाद ने की।निदेशक चंदन कुमार ने बच्चों से कहा कि शिक्षा के बल पर दुनिया की कोई भी उपलब्धि पाई जा सकती है। परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता स्वाध्याय बहुत जरूरी है। शिक्षक प्रवीण कुमार, इंजीनियर प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार द्वारा वर्ग 6 से लेकर 12वीं तक के टॉप 10 प्रत्येक वर्ग के छात्र छात्राओं को ज्योमेट्री बाॅक्स एवं कलम देकर पुरस्कृत किया गया।रीधी भास्कर, सोनालिका, सबा प्रवीण, विवेकानंद, सोनू, राजा, अमित, मयंक, रीफा, विशाल कुमार, पुजा, सोनू , पिन्टु, अभिषेक, ईशा सलोनी, कोमल, खुशी, अनुष्का, श्वेता, अंजली, राहुल, आदित्य निखिल, ब्यूटी लक्ष्मी सुमंत को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा डांस, गीत संगीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शामिल छात्रों को मेडल, मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा