राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भाजपा सारण के द्वारा जिला परिषद सभागार छपरा में प्रघानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त थैला वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने संयुक्त रुप से किया। साथ ही उपस्थित कई ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों को थैला में पांच किलो चावल, दाल, साबुन, मास्क सहित कई अन्य दैनिक सामग्री सम्मानित अतिथियों द्वारा वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी, बिहार विधानसभा में उप सचेतक जनक सिंह, छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटु, जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री प्रियंका सिंह, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह, सत्यानंद सिह, श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक सिंह, प्रो देवेन्द्र सिंह, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रमुख नितिन वर्मा, मीडिया प्रभारी क्रीड़ा प्रकोष्ठ आशीष रंजन सिंह चौहान सुरेश सिंह, सुशील सिंह, धीरज सिंह, अनुप कुमार, शत्रुघ्न चौधरी, गौरव कुमार, विक्की कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम