राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। विगत पांच साल बाद सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक बार फिर से शुरू किये गये जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का लाभ अब क्षेत्र के लोगों को भी मिलने लगा है। वर्षों से लंबित लोगों के मामलों का त्वरित निराकरण हो रहा है। इसी कड़ी में मांझी प्रखंड के जैतपुर पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी राजेश सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा वर्ष 2018 से ही अपना राशनकार्ड बनाने के लिए मांझी प्रखंड कार्यालय व अनुमंडल कार्यालय में कई बार आवेदन पत्र जमा करवाया गया। लेकिन राशनकार्ड नहीं बन पाया। राशनकार्ड बनाने के लिए लोक शिकायत में भी मामला दर्ज करवाया गया लेकिन उसके बाद भी राशनकार्ड जारी नहीं हो पाया। अंततः मुख्यमंत्री द्वारा एक बार पुनः जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम शुरू करने पर जनता दरबार में आवेदन दिया गया। जिस पर सोमवार को सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से राशनकार्ड जारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने सोमवार को राशनकार्ड जारी कर दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी