राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के सलेमपुर छपरा में स्थित ब्लू स्टार आवासीय होटल में एसजेवाई एमआरपी के मॉड्यूल-01 का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। पांच दिन के प्रशिक्षण शिविर में साधनसेवी अभिजीत कुमार और आलोक कुमार ने सभी एमआरपी को सूक्ष्म व्यवसायों को विकसित करने के गुर सिखाया तथा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चुने गए अत्यंत निर्धन परिवारों को व्यवसाय से जोड़ कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के तौर-तरीकों को विस्तार रुप से बाताया। सारण जिला के जीविका जिला परियोजना प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण शिविर में पहुंच कर एसजेवाई एमआरपी को उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि एमआरपी अपने पद को छोटा न समझे यह ऐसा पद हैं कि हर एमआरपी एसजेवाई के तहत चयनित गरीब महिलाओं को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जा कर उनके जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। वहीं एसजेवाई नोडल प्रभाकर कुमार वर्मा और एसजेवाई रिसोर्स पुल जय प्रकाश ब्याहुत ने भी सभी एसजेवाई एमआरपी को लक्षित परिवारों के साथ बेहतर तालमेल मिलाकर और एक परिवार का हिस्सा बनकर काम करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर वित्त प्रबंधक पप्पु कुमार, सारण डीआरपी अरुणा मिश्रा, अविनाश कुमार सहित दर्जनों एसजेवाई एमआरपी उपस्थित थे। एमआरपी ने उपस्थित सभी साधनसेवियों को धन्यवाद दिया तथा लक्षित परिवारों के साथ बेहतर ढंग से काम करने का वादा किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा