शहीद सैनिकों की याद में कैंडल मार्च निकाला
संदेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर-(सारण) भारत- चीन सीमा पर शहीद भारतीय सैनिकों की याद में बुधवार की शाम में महिला जदयू की जिलाध्यक्ष एवं मांझी विधानसभा क्षेत्र की जदयू नेत्री माधवी सिंह के नेतृत्व में मांंझी में कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व अन्य लोग मौजूद थे। सभी ने चीन खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान जदयू महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि चीनी सामानों के बहिष्कार करने की मांग पहले से हो रही है लेकिन अब शत-प्रतिशत बहिष्कार करना जरूरी है। केंद्र सरकार को अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेना चाहिए, चीन को उसकी औकात दिखानी होगी। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चीन का बहिष्कार किया।
वहीं कोपा बाजार पर गुरुवार की शाम में राष्ट्रीय बजंरग दल के कार्यकताओं ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। साथ ही चाइनीज समानों की खरीद बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग की। मौके पर अभिषेक सिंह,राजू ठाकुर,विकाश भारती कुंन्दन कुमार,बीडीसी संजय यादव उर्फ नेता जी,चंदू गुप्ता,हरेंद्र राम,मनोज ठाकुर सहित अन्य बजरंगदल कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा