राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला पदाधिकारी, सारण डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक, सारण संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर विधि-व्यवस्था से संबंधित तथा भूमि विवाद संबंधी बैठक आयोजित की गई तथा सरकार द्वारा कोविड-19 गाईडलाईन के तहत् लागू प्रतिबंधो के संबंध में दिए गए निर्देशों का शतः प्रतिशत अनुपालन कराने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
धार्मिक आयोजनों पर विशेष सतर्कता बरतने को ले दण्डाधिकारियों एवं पुलिस बलों की गई प्रतिनियुक्ति
मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें स्पष्ट से निर्देशित किया गया है कि कोरोना संक्रमण के कारण गृह विभाग, विषेष शाखा, बिहार के द्वारा पूरे राज्य में 25 अगस्त 2021 तक कोरोना गाई डलाईन लागू किया गया है। इसके तहत् सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक है। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड और बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के द्वारा लोगों से मुहर्रम पर्व को घरों में ही रहकर मनाने की अपील की गई है। मुहर्रम के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत जिला पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस बलों को दी है। संवेदनशील स्थलों पर विशेष रूप से सजग रहने को निर्देशित किया गया। स्थानीय शांति समिति तथा सिविल सोसायटी के लोगों, धार्मिक गुरूओं का सहयोग लेकर लोगों से मिलजुल कर रहने तथा प्रषासन का सहयोग किये जाने हेतु प्रेरित करने को भी कहा गया। पूर्व की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों एवं अन्य असामाजिक तथ्यों पर निरोधात्मक कार्रवाई, बंधपत्र एवं अन्य उपाय सुनिष्चित करने को कहा गया है। इस दौरान सोशल मीडिया पर सतत् निगरानी रखने तथा साइबर सेनानी तथा अन्य माध्यमों से अफवाहों का खण्डन करने को निर्देशित किया गया। अवांछित तथा विवादित टिप्पणी करनेवालों पर यथोचित विधि सम्मत सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।
20 और 21 अगस्त जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तक रहेगा कार्यरत जारी हुई हेल्पलाईन नम्बर
विधि-व्यवस्था संधारण एवं पर्यवेक्षण हेतु दिनांक 20 अगस्त से 21 अगस्त तक जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष सारण का दूरभाष संख्या-06152-242444 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डॉ0 गगन, अपर समाहत्र्ता, सारण मो0 नं0-9473191268 एवं रहमत अली, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, सारण मों0 नं0 8549426112 रहेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल के विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। जिला के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में डॉ0 गगन, अपर समाहत्र्ता, सारण और रहमत अली पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रहेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी