राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के एकमा-सहाजितपुर व एकमा-चेतन छपरा सड़क को जोड़ने वाली कटेया-लगुनी-कटेयां-बिशुनपुरा संपर्क पर स्थित लगुनी गांव के समीप स्थित सड़क पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे केशरी मठिया, एकमा, लगुनी, कटेया, बिंदालाल रामपुर, विशुनपुरा आदि को जाने वाले लोगों सड़क का पुलिया ध्वस्त होने काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। विभागीय उपेक्षा न जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नाराज लोगों द्वारा संपर्क सड़क पर यातायात बहाल करने हेतु स्थानीय लोगों द्वारा ईंट व मिट्टी भराई किया गया। इस कार्य में केशरी मठिया निवासी उमेश सोनी, संतोष गुप्ता, अजीत कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई है। साथ ही सभी ने जनहित में जनप्रतिनिधियों व सरकार से इस संपर्क सड़क की मरम्मत कराने का आग्रह किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा