आशिफ खान। राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड में गुरुवार की शाम पर्व मुहर्रम को लेकर रिविलगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। मालूम हो कि कोरोना काल में सभी धार्मिक स्थलों, आयोजन एवं जुलूस पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए रिविलगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने अपने पुलिस बल के जवानों के साथ थाना से प्रस्थान कर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया एवं अपने अपने घरों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मुहर्रम मनाने को लेकर क्षेत्रवासियों से अपील भी की। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, एएसआई श्याम बिहारी पांडेय, मो० अख्तर खान, मनोज कुमार शर्मा, विजेंद्र नारायण सहित पुलिस बल के जवान शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा