राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह ने बाढ़ प्रभावित गड़खा और अमनौर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र रायपुरा पंचायत,परसा पंचायत और रामपुर पंचायत का दौरा किया और किसानों से बातचीत की रंजीत सिंह ने कहा कि रायपुरा पंचायत के सरायबक्स गांव के कुछ बाढ़ पीड़ित एनएच 722 पर शरण लिए हुए हैं। सभी के घरों के अंदर पानी प्रवेश कर गया है और इनको सरकारी मदद के नाम पर कुछ भी नहीं मिला है। खासकर किसानों ने बताया कि बाढ़ तबाही लेकर के आया है। पिछले वर्ष भी फसल डूब कर नष्ट हो गए थे और इस साल भी फसल डूब गए हैं।खेती घाटे का सौदा साबित हो रहा है। पिछले वर्ष का फसल बीमा का पैसा अभी तक नहीं मिला है। पशुओं को चारा की काफी दिक्कत हो रही है आवागमन भी बाधित है, लेकिन शासन-प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रही है। दौड़ा के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार बाढ़ रोकने में विफल साबित हो रही है। इन इलाकों के लोगों को पशु चारा बाढ़ राहत एवं पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद सरकार अभिलंब करें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी