- बीडीओ को आवेदन देकर मुखिया पति से चेकबुक दिलवाने की मांग
- मुखिया पति की कार्यशैली से नल-जल योजना के जारी कार्य के फलीभूत होने पर लग सकता है प्रश्नचिन्ह
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के एकमा प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के वार्ड 12 के निवासियों को मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत मिलने वाली हर घर नल जल योजना की सुविधा अभी तक नहीं मिल सकी है। बहरहाल, इसका कार्य शुरू कराया गया है। लेकिन मुखिया पति की कार्यशैली से इसके फलीभूत होने पर ग्रहण लगने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में वार्ड सदस्य हरे राम तिवारी के द्वारा आरोप लगाते हुए एक आवेदन पत्र बीडीओ एकमा के कार्यालय में दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि हुस्सेपुर पंचायत की मुखिया गिरिजा देवी के पति परशुराम शर्मा द्वारा वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के बैंक खाते का चेक अपने पास लेकर रख लिया गया है। आरोप है कि मुखिया पति की इस मनमानी के चलते वार्ड संख्या 12 में आज तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल योजना का कार्य पूर्ण होने पर ग्रहण लग सकता है। वार्ड सदस्य हरे राम तिवारी का कहना है कि डब्ल्यूआईएमसी के खाते में योजना की राशि आने के बाद वार्ड 12 में नल-जल का कार्य शुरू कराया गया है। लेकिन अब जबकि बैंक खाते की चेकबुक मुखिया पति ने रख ली है और मांगने पर चेकबुक देने में आनाकानी कर रहे हैं। उनके इस रवैये से मेरे वार्ड- 12 में योजना के फलीभूत होने में बाधा आ रही है। वार्ड सदस्य श्री तिवारी ने मुखिया गिरिजा देवी के पति परशुराम शर्मा से चेकबुक दिलवाने का आग्रह किया है। वहीं मुखिया पति परशुराम शर्मा ने बताया है कि चेक बुक मेरे पास नहीं है। यह आरोप बेबुनियाद है। वार्ड सदस्य द्वारा मुझसे 50 हजार रुपए नकद लिया गया है। यह राशि मुझे वापस नहीं करनी पड़ी, इसलिए उनके द्वारा मेरे ऊपर ऐसा आरोप लगाया जा रहा है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव