- आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मना अन्नप्राशन दिवस
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गुरुवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। महिला पर्यवेक्षिका लवली कुमारी व पूनम कुमारी ने बताई की प्रत्येक माह के 19 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया जाता है। गुरुवार को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। अब सभी गतिविधियां आंगनबाड़ी केंद्र पर की जा रही है। अन्नप्राशन छह माह की आयु पूरे कर चुके बच्चों का मनाया जाता है। इस गतिविधि में छह माह के बच्चे को खीर खिलाकर उसका अन्नप्राशन किया जाता है। इसको मुंह जुठ्ठी की रस्म भी कहा जाता है। साथ ही बच्चे की माँ और अन्य महिलाओं को अन्नप्राशन के महत्त्व के बारे में बताया जाता है। महिलाओं को बताया गया कि छह माह तक बच्चे को केवल माँ का दूध ही देना चाहिए। लेकिन उसके बाद बच्चे के लिए माँ का दूध पर्याप्त नहीं होता है इसलिए माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार बहुत जरूरी होता है ताकि बच्चा स्वस्थ रहे। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने महिलाओं से कही कि छह माह के बाद बच्चे कमजोर न हो जायें इसलिए बच्चे को मसली हुयी दाल, चावल, केला, आलू, सूजी की खीर खिलाएं। साथ ही इसमें तेल या घी भी डालें। बच्चे को थोड़ा – थोड़ा दिन में कई बार खिलाएं। इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को अलग बर्तन में खाने को दें। खाना खिलाने से पहले उसके हाथ अच्छे से धोएं। जिस बर्तन में बच्चे को खाने को दें वह साफ़ हो। तरैया सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया की अन्नप्राशन हमारी संस्कृति का एक महत्पूर्ण भाग है। यह एक संस्कार है जो कि घरों में बच्चे के छह माह पूरे होने के बाद किया जाता है। इसे ही अब आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सामुदायिक गतिविधि के रूप में मनाया जाता है जिसके माध्यम से लोगों को इसके महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है। बच्चों में कुपोषण का एक प्रमुख कारण समय से ऊपरी आहार नहीं शुरू करना भी है। इसलिए लोगों को अब अन्नप्राशन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। समय से बच्चे को ऊपरी आहार देने से बच्चे का जहाँ शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव