पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना परिसर के सटे कोल्ड स्टोरेज जाने वाली सड़क पर कन्या उच्च विद्यालय के सामने बसे महादलित परिवार के करकटनुमा मकान के उपर शनिवार की अहले सुबह विशालकाय सेमल पेड़ का ढ़ाल टूटकर गिर पड़ा जिससे पेड़ के नीचे से गुजर रही हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर नीचे बने करकटनुमा मकान पर गिर पड़ा जिससे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही तार टूटने से बिजली की चिंगारी से इलाका प्रकाशित हो गया। मामलेे में पीड़ित रमावती कुंवर ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह सभी परिवार के साथ करकटनुमा मकान में सोये हुएं थें उसी समय जोरदार बारिश हो रही थी कि अचानक विशालकाय सेमल के पेड़ का ढ़ाल टूटकर गिर पड़ा जिसमें जान बचाकर किसी तरह वे बगल के मंदिर में शरण लिए। वे गरीब हैं प्रतिदिन कमाकर परिवार का भरण-पोषण करती है करकटनुमा मकान क्षतिग्रस्त होने से अब वे सड़क पर आ गए हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम