पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सीएचसी का सोमवार को सारण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चन्देश्वर सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी के इमरजेंसी और कोरोना जांच खंडहर बिल्डिंग में चलाने पर आश्चर्य व्यक्त किया। मौके पर चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, बीसीएम लव कुश कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना जांच सेंटर और कोरोना वैक्सीनेशन सेन्टर का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन और कोरोना जांच में तेजी और सुगमता से आम लोगों को वैक्सीन दी जाएं इसकी सुदृढ़ व्यवस्था की जा रही है। सीएचसी में वैक्सीन की स्टाक और रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली। मौके पर सीएचसी प्रभारी के नही रहने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा