पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बहरौली काली स्थान पर ग्रामीण भक्तों के सहयोग से काली माता का विशेष पूजा सम्पन्न हुआ। आचार्य चुनमुन बाबा,पं मनोज बाबा,आचार्य अरबिंद पाण्डेय और पं प्रिंस मौनस के वैदिक मंत्रोच्चारण से काफी धूमधाम के साथ पूजा सुसम्पन्न किया गया। आचार्य चुनमुन बाबा ने बताया कि माँ काली के इस पावन पवित्र प्रांगण में जो भी आकर केवल माथा टेकने पात्र से ही उसकी सभी तरहों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है। विगत कई वर्षों से काली पूजा करने का विधि विधान होते आ रहा है। काफी ही श्रद्धा,विश्वास और लगन से सभी भक्त माता रानी का पूजा करते है। गांव वालों ने बताया कि गांव के माँ काली स्थान पर हर साल ग्रामीणों के तन,मन,धन के सहयोग से पूजा-पाठ किया जाता है। इस साल भी हर साल की भांति पूजा किया गया। पूरे गांव,पंचायत,प्रखण्ड समेत पूरे विश्व मे अमन,चैन,सुख,शांति,समृधि,कल्याण के लिए कबूतर मुक्त कर माँ जगतजननी जगदम्बा और आदिशक्ति माँ काली से हाथ जोड़कर प्रार्थना किया गया। वही पुजारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि माँ काली जी का पूजा बहुत ही सावधानी पूर्वक किया जाता है। माँ के पूजा के दिन सुबह से ही पहले दुर्गा सप्तशती का पाठ, फिर बटुक भैरव के साथ-साथ माता जी का विधिवत पूजा, फिर हनुमान जी महाराज का पूजा,फिर सूर्य अर्घ्य और अंत मे होम हवन कर के आरती और फिर माँ का महाप्रसाद वितरण किया जाता है। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा