- भगवान बाजार थानान्तर्गत लूट के कांड में वांछित अभियुक्त को गिरफतार कर 01 देशी कट्टा , 01 जिब्दा कारतुस एवं 01 मोटरसाईकिल किया गया जप्त।
- आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् होटल में अवैध रूप से संचित किये 42 भरा घरेलू गैस सिलेण्डर , 27 खाली गैस सिलेण्डर , 03 रेगुलेटर एवं 01 गैस चुल्हा जप्त।
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में महत्वपूर्ण शीर्ष के कांडो यथा हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार आदि में अपराधकर्मियों/ वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/ बिक्री/ भंडारण/ निर्माण/ परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने हेतु तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 22 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर कुल- 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी शराब 309 एवं अंग्रेजी शराब 240 लीटर, 01 नाव एवं 59 भट्टियों को ध्वस्त कर 8020 लीटर पास को विनष्ट किया गया। भगवान बाजार थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर अपराधकर्मी आदित्य सिंह पिता- बच्चा सिंह सा० प्रभुनाथनगर थाना- मुफसिल को गिरफ्तार कर 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतुस एवं 01 मोटरसाईकिल किया गया जप्त। डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर होटल में संचित किये 42 अवैध घरेलू गैस सिलेण्डर, खाली गैस सिलेण्डर 27 एवं रेगुलेटर पाईप सहित 03 एवं गैस चुल्हा 01 को जप्त किया गया। जिलान्तर्गत महत्वपूर्ण शीर्ष के कांडो यथा हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार आदि में अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/ बिक्री/ भंडारण/ निर्माण/ परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।







More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी