राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के देवढ़िया गांव निवासी शिवजी यादव के पुत्र भुनेश्वर यादव (40) की मौत गुजरात प्रांत के सूरत जिले के कीम शहर में हुई एक सड़क दुर्घटना में हो गई। भुनेश्वर यादव अपने परिवार की परवरिश करने के लिए गुजरात प्रांत के सूरत जिले के कीम शहर में स्थित टेक्सटाइल कम्पनी में नौकरी करते थे। बताया जाता है कि भुनेश्वर यादव कीम शहर में स्थित अपने भाड़े मकान से रोज की तरह दिन बाइक से टेक्सटाइल कम्पनी में नौकरी करने गए थे। टेक्सटाइल में छुट्टी होने पर भुनेश्वर यादव अपनी बाइक से भाड़े के मकान पर आ रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित यात्री बस के चालक ने बाइक चालक भुनेश्वर यादव को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही इनकी मौत हो गई। कीम पुलिस की सूचना पर इनके परिजनों में चिख-पुकार मच गयी। गुजरात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद इनके परिजनों को सौंप दिया।
पत्नी व बच्चों के साथ सूरत में रहते थे भुनेश्वर:
भुनेश्वर यादव के पिता शिवजी यादव ने बताया कि भुनेश्वर यादव अपने परिवार के साथ गुजरात टू सूरत जिले के कीम शहर में रहते थे। वहीं पर स्थित विद्यालय में इनके बच्चे पढ़ते हैं।उन्होंने बताया कि भुनेश्वर की नौकरी के सहारे ही पूरे परिवार का भरण-पोषण हो रहा था। बड़े भाई दिनेश्वर यादव पिता के साथ खेती गृहस्थी करते हैं। भुनेश्वर यादव के मौत के बाद पूरे परिवार के समक्ष संकट आ गया है। उधर विधायक श्रीकांत यादव व राजद कार्यकर्ता अवधेश यादव, सुभाष यादव, जितेंद्र यादव आदि ने सड़क दुर्घटना में भुनेश्वर यादव की हुई मौत पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट किया। साथ ही प्रशासन से इनके परिजनों को आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि