नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। इंटर पास छात्रा प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन की राशि इनके खाता में नही आकर दूसरे के खाता में भेज दिया गया। छात्रा झखरी निवासी जितेंद्र तिवारी की पुत्री मुस्कान कुमारी ने इस मामले में थाना में एक लिखित शिकायत की है।इनका आरोप है कि मैं एच आर कॉलेज अमनौर की छात्रा हु। 2020 में इंटरमीडिएट परीक्षा पास करके ऑन लाइन प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन किया,राशि मेरे खाता में नही आकर किसी अन्य के खाता में चला गया है।आवेदन कॉलेज के निकट मालाकार इंटर नेट जोन से किया।इनका आरोप है कि इंटर नेट जॉन वाला ने मेरा खाता नही देकर अपने नजदीकी लोगो के खाता संख्या भरकर राशि का उठाव करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छान बिन कर रही है। इधर छात्रा के खाता में राशि नहीं आकर किसी अन्य की खाता में भेजे जाने का मामला आया है।इंटर नेट जोन के मनीष कुमार मालाकार ने आरोप को बेबुनियाद बताया कहा कि महाविधालय से कोई त्रुटि हुई होगी, या जिनके खाता में राशि गया है उनके बिरुद्ध शिकायत होनी चाहिए। मामला सामने आ जायेगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी