- पांच सिंतबर को सरकार की सद्बुद्धि हेतु शिक्षक करेंगे सद्बुद्धि यज्ञ
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/पटना (सारण)। परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कमेटी की बैठक पटना स्थित प्रधान कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने की। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की हक मारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए सारण के प्रमंडलीय संयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि आने वाले समय में महासंघ द्वारा राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन करते हुए न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा। इसी कड़ी में राज्य के शिक्षक पांच सितंबर 2021 को सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे।
प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक नियुक्ति नियमावली की त्रुटियों एवं विसंगतियों को अगर ससमय सरकार के द्वारा दूर नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में महासंघ द्वारा वाद दायर किया जाएगा। महासंघ के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों के दोहन और शोषण के साथ मानसिक प्रताड़ना में कोई कमी नहीं रखी जा रही है। शिक्षकों के 15 प्रतिशत वर्धित वेतन का भुगतान अब तक नहीं किया जाना विभाग के दोहरी मानसिकता को दर्शाता है। प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक नियुक्ति नियमावली में शिक्षकों के अनुभव की बाध्यता लगाकर बड़ी संख्या में शिक्षकों को इससे वंचित करने की सुनियोजित साजिश विभाग कर रहा है।परीक्षा में शामिल होने को लेकर बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को 8 वर्ष की सेवा बाध्यता की समाप्ति को लेकर महासंघ न्यायालय में मुकदमा दर्ज करेगा।प्रदेश संगठन महामंत्री शिशिर कुमार पाण्डेय ने कहा कि गत कई महीनों से शिक्षकों का वेतन भुगतान नही होने से शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं। अप्रशिक्षित शिक्षकों का पिछले 10 महीनों से वेतन नहीं मिलना सरकार की असंवेदनशीलता का परिचायक है। साथ ही अबतक शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू नहीं किया जाना किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।प्रदेश कोशाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के कई तरह का एरियर जिसमें डीपीई, नवप्रशिक्षित का अंतर वेतन, हड़ताल अवधि आदि शामिल हैं। इनका अविलंब भुगतान कराया जाय। अन्यथा जोरदार आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार सिंह ने विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिक्षक विभाग की उपेक्षापूर्ण नीतियों का शिकार हो रहे हैं। बाध्य होकर शिक्षक सड़क पर उतरेंगे।
इस बैठक में प्रदेश सह संयोजक विजय कुमार परिवर्तनकारी, प्रदेश प्रधान सचिव जमील अहमद विद्रोही, प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र प्रसाद सिंह, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद दाऊद अली, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव समीर, प्रदेश संगठन प्रभारी वशिष्ठ कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक प्रकोष्ठ मनोज कुमार सिंह, प्रदेश संरक्षक अजय ओझा, प्रदेश कार्यालय सचिव प्रवीण कुमार, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार गुप्ता, प्रदेश सचिव उपेंद्र दुबे और सदानंद मिश्र, अरविंद कुमार यादव जिला अध्यक्ष छपरा, राजीव कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष सिवान, संतोष कुशवाहा जिला अध्यक्ष गोपालगंज, सूर्यकांत पाठक जिलाध्यक्ष पूर्वी चंपारण, अभय कुमार सिंह जिला संयोजक शिवहर, जितेंद्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष नालंदा, राजीव रंजन जिला महासचिव नालंदा, जितेंद्र कुमार पांडेय प्रमंडल संयोजक मुंगेर, मोहम्मद असलम जिला महासचिव मुजफ्फरपुर, अरविंद कुमार सारण प्रमंडल संयोजक शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा