राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाने क्षेत्र के गोबरहीं गाव में शरारती तत्वों द्वारा एक बुजुर्ग कलाकार पर गोबर, मिट्टी व रंग फेंकने पर परिजनों ने आक्रोश जताया है। प्रसिद्ध नाल वादक द्वारिका यादव ने बताया कि उनकी टीम के झाल वादक 66 वर्षीय बुजुर्ग कलाकार सूरज नाथ यादव पर मोहल्ले के कुछ लड़कों ने चिढ़ाने के उद्देश्य से गोबर, मिट्टी व रंग फेंक दिया। जिसको लेकर गांव में गाली-गलौज भी हुई। पीड़ित बुजुर्ग कलाकार सूरज यादव ने बताया कि पिछले पांच छ: वर्षों से शरारती लोगों द्वारा उन्हें दुर्व्यवहार व अपमानित किया जाता रहा है। इस संबंध में पीड़ित कलाकार द्वारा करीब आधा दर्जन शरारती युवकों को आरोपित कर वरीय पुलिस पदाधिकारियों से भी शिकायत की गई है। एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि देश के एक वरिष्ठ नागरिक को अपमानित करना गैरकानूनी है दोष साबित होने पर आरोपियों के चरित्र प्रमाण पत्र पर दाग लग सकता है और न्यायलय द्वारा सजा भी हो सकती है। और ऐसे भी हमारे समाज व संस्कार में किसी भी व्यक्ति को अपमानित करने का इजाजत नही देता है। खासकर बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना हर इंसान को रखनी चाहिए। यही सभ्य समाज की पहचान है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा