नई दिल्ली, (एजेंसी)। उत्तराखंड के एक सुदूर गांव में सोमवार तड़के बादल फटने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य लापता हो गए है। यह घटना राज्य की राजधानी देहरादून से करीब 600 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ जिले के जुम्मा गांव में हुआ है। एक अधिकारी ने कहा कि बचाव दल गांव पहुंच गया है और लोगों की तलाश में जुट गए है। यह गाँव काली नदी के तट पर स्थित है जो नेपाल से भारत में बहती है। नदी के किनारे बादल फटने से नेपाल में भी एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है। ग्रामीणों ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है। मारे गए लोगों में 9 से 15 साल की उम्र की तीन लड़कियां हैं। दो किशोरियों को बचा लिया गया है, जबकि 40 साल के एक पुरुष और एक महिला सहित दो अन्य अभी भी लापता हैं।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली