राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के प्रीमियम प्वाइंट गंडार, तरैया केन्र्द पर बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम का 65 वां स्थापना दिवस मनाया गया। प्रिमियम प्वांईट के संचालक रमेश राय और अन्य अभिकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस मनाया। संचालक ने पालिसीधारको और अभिकर्ताओ को मिठाई खिलायी। प्रीमियम प्वाइंट संचालक रमेश राय ने कहा कि यह दिन हमलोगों के लिए एक शानदार महापर्व की तरह है। जिसमे हम सब की आस्था जुडी़ हुई है। उपस्थित अभिकर्ताओ मे मुन्ना यादव, संतोष कु गुप्ता, अरबिन्द कुमार सिह, दीपेन कुमार, बीरेन्द यादव,अनिल कुमार राय, विनय सिंह, मन्टु कुमार गुप्ता तथा पालिसीधारको में जगलाल राय, प्रभु राम पूर्व सरपंच, चंदन कुमार, रीतेश कुमार, रामबाबू राय आदि उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि