राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके में लगातार के गंडक नदी का पानी जमा हुआ है। दर्जनों गांव पानी से घिर गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर पानी बढ़ने का अगर यही औसत रहा तो घर डूबते देर नहीं लगेगा। इधर जल स्तर में लगातार वृद्धि व जमीनदारी बांध पर दबाव के कारण माधोपुर चंचलिया सीमा पर बना जमीनदारी बांध में मंगलवार की सुबह से रिसाव शुरू हो गया है। जिसके मरम्मत कार्य में जल संसाधन विभाग अधिकारी जुटे हुए है। जिसके आलोक में गंडक विभाग के कर्मी सैंडबैग्स से बांध का मरम्मत कार्य कर रहे हैं। सगुनी, शामपुर, जिमदाहा, अरदेवा, माधोपुर, भलुआ, चंचलिया, बनिया हसनपुर, टीकमपुर, पचरौड़, गलीमापुर आदि गांवों में ग्रामीण सड़कों पर पानी भर गया है जिससे आवागमन प्रभावित है। लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। जमीनदारी बांध में रिसाव की सूचना पर लोग सकते में आ गए थे। लेकिन समय रहते विभागीय पदाधिकारी ने संज्ञान लिया और मरम्मत कार्य युद्ध स्तर प्रारंभ कर राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम