चक्रधरपुर (जमशेदपुर), (एजेंसी)। पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। बिंजय नदी पुलिया पर से गुजर रहे चार लोगों की दुरंतो एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष है। पुलिस को शवों की शिनाख्त में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक महिला के पास से आधार कार्ड मिला है। मौके से मोबाइल फोन भी बरामद हुए है। उसके आधार पर पुलिस शिनाख्त की कोशिशों में जुटी। हादसा मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस से हुआ। बताया जा रहा है कि बिंजय नदी पुलिया से गुजर रहे लोग अचानक आई ट्रेन के कारण पटरी से हट नहीं सके और गाड़ी की चपेट में आ गए। तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट से सभी लोगों के चिथड़े उड़ गये। सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल के पास पर्स व मोबाइल मिला है। मौके पर मिले आधार कार्ड में कांड्रा वार्ड संख्या एक की सुमी पूर्ति लिखा है। आधार पर लिखे पते से जानकारी ली जा रही है।
ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोग सरायकेला-खरसवां जिले के बड़ाबाम्बो आमदा ओपी के तेलांगजुड़ी गांव के एक ही परिवार के थे। मृतकों में सुमी पूर्ति (71), उसका पोता अमर सिंह पूर्ति (21), अमर सिंह पूर्ति की पत्नी बा पूर्ति (19) और बहन जेमा पूर्ति (18) शामिल हैं। सभी चक्रधरपुर के लौड़िया में रिश्तेदार नरसिंह बोदरा के यहां आये हुए थे। लौटने के दौरान रेलवे पटरी से होकर जाते समय दुरंतो की चपेट में आ गए।
More Stories
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए की हुई नुकसान
पानी गर्म कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत, करवा चौथ व्रत मानने आया था घर
सरयू नदी में हुए नाव हादसे के बाद दो शव बरामद, चार लोग अभी भी लापता