नई दिल्ली, (एजेंसी)। पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली और भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज केबीसी 13 में अगले सेलिब्रेटी मेहमान होंगे। प्रोमो में सहवाग गाना गाते हुए और पाकिस्तान और ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर दिलचस्प जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सौरव गांगुली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
अमिताभ बच्चन ने सहवाग से पूछा कि अगर अगर भारतीय टीम पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से मैच जीत जाती थी तो फिर वो क्या सोचते थे? इस पर सहवाग ने जवाब देते हुए कहा,’शहंशाह मूवी का बड़ा फेमस डायलॉग है।’ इसके बाद अमिताभ बच्चन ने डायलॉग बोलते हुए कि ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं।’ सहवाग ने अमिताभ के इतना कहने के बाद आगे कहा ‘हम तो बाप ही उनके।’ गौरतलब है कि शहंशाह मूवी में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे और ये फेमस डॉयलाग इसी फिल्म का था।
अमिताभ उनसे ये भी पूछते हैं कि अगर वो फील्डिंग कर रहे हैं और कैच छूट जाए तो, इसके जवाब में सहवाग कहते हैं कि अगर कोच ग्रेग चैपल हैं तो एक गाना है, अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाबे आली। गांगुली की तरफ इस दौरान वो इशारा करते हैं और गांगुली भी हंसी नहीं रोक पाते हैं। ये एपिसोड 3 सितंबर को सोनी पर प्रसारित होगा। बिग बी ने जह उनसे ये सवाल पूछा कि हमने सुना है आप खेलते समय गुनगुनाते हैं तो सहवाग ने कहा, चला जाता हूं किसी की धुन में।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज