नई दिल्ली, (एजेंसी)। निशानेबाज अवनी लेखारा, दीपक सैनी और सिद्धार्थ बाबू ने टोक्यो पैरालिंपिक के 8 वें दिन भारत की तरफ से अपने खेल की शुरूआत की। मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भाग लेते हुए, जहां 47 प्रतिभागियों में से केवल आठ ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, वहीं अवनी, दीपक और सिद्धार्थ सभी इवेंट के बीच में शीर्ष 10 से बाहर हो गए थे। अवनी के खेल से लग रहा था कि वह पार कर जाएंगी लेकिन एक मामूली सी चूक से वह रह गयी। अंत में अवनी 27वें, सिद्धार्थ बाबू 40वें और दीपक सैनी 43वें स्थान पर रहे।
अगली प्रतियोगिता में भारतीय सुयश जाधव होगें, जो पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक रइ7 फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेगे। उनका कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे करळ से शुरू होता है। हमारे पैरा-शटलर प्रमोद भगत, पलक कोहली और मनोज सरकार ने आज अपनी टोक्यो ओलंपिक यात्रा शुरू की, जिसमें प्रमोद और पलक मिक्स्ड डबल्स रछ3 रव5 में भाग ले रहे हैं, उनका मैच दोपहर 2:30 बजे करळ से शुरू होगा। पलक कोहली फिर शाम 5:10 बजे महिला एकल एसयू5 मैच में हिस्सा लेती हैं, जिसके बाद मनोज सरकार मेन्स सिंगल्स एसएल3 ग्रुप मैच में प्रमोद भगत से भिड़ेंगी। इन मैचों के बीच अमित कुमार सरोहा और धर्मबीर दोपहर 3:55 बजे से मेन्स क्लब थ्रो ऋ51 फाइनल में हिस्सा लेंगे।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन
राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती अंडर-19 (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का शुभारंभ कला-संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री ने किया