राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण किशोर महतो के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च माध्यमिक स्कूलों में दूसरे दिन गुरुवार को भी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विविध गतिविधियां आयोजित हुई। इसकी शुरुआत चेतना सत्र में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाकर करवायी गयी। उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक स्कूल गौसपुर में गुरुवार को आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव हेतु फेस मास्क पहनने का सही तरीका, साफ-सफाई आदि की जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया। शिक्षकों ने भी स्वच्छता की शपथ व कोविड-19 से बचने के लिए स्वच्छता अपनाने पर बल दिया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह, सीआरसीसी अरुण कुमार ओझा, शौकत अली, ओमप्रकाश यादव, दिग्विजय कुमार गुप्ता, अंजू कुमारी, विभा कुमारी, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी आदि ने छात्र-छात्राओं को कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताये। इसी क्रम में साफ मास्क पहनने, कपड़े की सफाई, स्वच्छ हवा की उपयोगिता के अलावा जहां-तहां थूकने आदि से बचने की सलाह दी गई। बीईओ कृष्ण किशोर महतो ने बताया कि इस पखवाड़े के तहत कन्या मिडिल स्कूल बेनौत, वनसृजित प्राथमिक विद्यालय भुंधरी, कन्या प्राथमिक विद्यालय भुईली, मध्य विद्यालय व एनपीएस रामपुर विंदालाल, केपीएस नवतन कोइरी टोला, केपीएस माने, यूएमएस विशुनपुरा कला, केपीएस भरहोपुर मठिया,उत्कमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर व लाकठ छपरा, पीएस माने मठिया, मध्य विद्यालय हंसराजपुर, प्राथमिक विद्यालय राजापुर, आमडाढ़ी, कन्या मध्य विद्यालय एकमा बीआरसी परिसर आदि में भी स्वच्छता पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों में आयोजित गतिविधियों की प्रतिदिन की फोटो, वीडियो आदि विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जिसका अनुपालन प्रधान शिक्षकों द्वारा शुरू हो गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा