नई दिल्ली, (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस के ताजा हालात को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अभी भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। देशभर में पिछले हफ्ते जो रिपोर्ट आए हैं उनमें कोरोना वायरस के 69 प्रतिशत के मामले अकेले केरल राज्य से है। ये 9वां सप्ताह है जब देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3% से कम रहा है। देश में 38 जिÞलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5-10% के बीच है। राजेश भूषण ने आगे बताया कि अभी भी 42 जिÞले ऐसे हैं जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज्यादा मामले रिपोर्ट होते हैं। केरल में एक लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 10,000 से एक लाख के बीच हैं। सरकार ने कहा कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित करना होगा, यदि किसी सभा में शामिल होना जरूरी है तो पूर्ण टीकाकरण एक पूर्व शर्त होनी चाहिए। लोगों को घर पर त्योहार मनाने चाहिए, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें और टीकाकरण करवाएं। सिक्किम, दादरा और नगर हवेली तथा हिमाचल प्रदेश में शत-प्रतिशत व्यस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक