नई दिल्ली, (एजेंसी)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और चौथा टेस्ट मैच आज से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पांच पारियों में खेलने का मौका मिला है और वह इस दौरान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। विराट ने पांच पारियों में 24.80 के मामूली औसत से महज 124 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक पचासा निकला है। विराट कोहली की सेंचुरी का फैन्स को लंबे समय से इंतजार है। विराट ने अपनी आखिरी इंटरनेशनल सेंचुरी नवंबर 2019 में जड़ी थी। चौथे टेस्ट से पहले हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर विराट की बल्लेबाजी को लेकर कुछ बातें कही हैं।
हरभजन सिंह का मानना है कि लंदन के द ओवल मैदान पर विराट की सेंचुरी देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा, ‘बड़े खिलाड़ियों को इगो भी बड़ा होता है अगर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट रन बना रहे हैं, तो मुझे लगता है कि विराट भी ऐसा सोच रहे होंगे और द ओवल में उनकी सेंचुरी देखने को मिल सकती है।’ जो रूट ने इस सीरीज में पांच पारियों में 126.75 की औसत से 507 रन बनाए हैं। रूट तीन सेंचुरी और एक पचासा जड़ चुके हैं। भज्जी ने विराट की बल्लेबाजी को लेकर कहा, ‘जब विराट कोहली लगातार पांच बार कॉट बिहाइंड या स्लिप में कैच थमाकर आउट होता है, तो मुझे लगता है यहां दिक्कत उनके फुटवर्क से साथ हो रही है।’ पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था, जबकि दूसरा टेस्ट भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर जीता था। सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड में खेला गया, जहां इंग्लैंड ने एक पारी और 176 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में जबर्दस्त वापसी की।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज