सूर्य ग्रहण के बाद श्रद्धालुओं ने सरयु में लगाई आस्था की पवित्र डुबकी
- सूर्य ग्रहण को लेकर हुए स्नान-दान
एकमा (सारण)। साल के पहले सूर्य ग्रहण को लेकर एकमा व मांझी प्रखंड क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने ईश्वर कीर्तन किया। वहीं ग्रहण काल के समापन पर पवित्र स्नान, दान व मंदिरों में पूजन का सिलसिला शुरू हुआ। जो देर शाम तक जारी रहा। ज्योतिषाचार्य डॉ. विवेकानंद तिवारी व आध्यात्मिक गुरु श्री श्री शैलेश जी के अनुसार साल के पहले सूर्य ग्रहण के मोक्ष बाद स्नान के लिए डुमाईगढ़ स्थित सरयु नदी के तट सहित अन्य पर जलाशयों के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। ग्रहण का सूतक काल खत्म होने के बाद मंदिरों में शुद्धिकरण किया गया। ऐसी मान्यता है कि ग्रहण काल पूरा हो जाने के बाद नदी या सरोवर में स्नान के बाद दान करना काफी शुभकारक होता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी