सूर्य ग्रहण के बाद श्रद्धालुओं ने सरयु में लगाई आस्था की पवित्र डुबकी
- सूर्य ग्रहण को लेकर हुए स्नान-दान
एकमा (सारण)। साल के पहले सूर्य ग्रहण को लेकर एकमा व मांझी प्रखंड क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने ईश्वर कीर्तन किया। वहीं ग्रहण काल के समापन पर पवित्र स्नान, दान व मंदिरों में पूजन का सिलसिला शुरू हुआ। जो देर शाम तक जारी रहा। ज्योतिषाचार्य डॉ. विवेकानंद तिवारी व आध्यात्मिक गुरु श्री श्री शैलेश जी के अनुसार साल के पहले सूर्य ग्रहण के मोक्ष बाद स्नान के लिए डुमाईगढ़ स्थित सरयु नदी के तट सहित अन्य पर जलाशयों के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। ग्रहण का सूतक काल खत्म होने के बाद मंदिरों में शुद्धिकरण किया गया। ऐसी मान्यता है कि ग्रहण काल पूरा हो जाने के बाद नदी या सरोवर में स्नान के बाद दान करना काफी शुभकारक होता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा