सड़क पार करने के दौरान एक किशोरी ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी
दस्तक प्रभात प्रतिनिधि।
मांझी(सारण)। छपरा- सीवान मुख्य मार्ग पर फ्लाई ओवर के पास साधपुर छतर अनुसूचित जाति टोला के समीप सड़क पार करने के दौरान एक किशोरी ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से दाउदपुर के एक निजि स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जिसे गम्भीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने छपरा रेफर कर दिया।घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं गुस्से में ग्रामीणों ने सड़क पर लकड़ी आदि रखकर यातायात को बाधित कर दिया। बाद में कुछ बुद्धिजीवियों की पहल के बाद जाम हटा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते हीं दाउदपुर थाना पुलिस ने एकमा के तरफ भाग रहे ट्रक का पीछा किया। यह। देख चालक ट्रक को बेलदारी मोड़ पर खड़ा कर फरार हो गया।। जिसे जप्त कर पुलिस थाने ले गई। पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर थाना लाया। घटना उस वक्त की बताई जाती है जब साधपुर छतर गांव निवास रमेश राम की पुत्री खुशी कुमारी माचिस खरीदने सड़क पार कर दुकान पर जा रही थी। तभी छपरा से तेज गति से तेज गति से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़ी। रमेश राम फिलहाल गुजरात मे है। घटना के बाद माता नीतू देवी की रो- रोकर बुरा हाल था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी