देवास (मप्र), (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ 19 वर्षीय एक लड़के द्वारा फोटो-वीडियो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के कुछ दिनों बाद कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने रविवार को बताया कि 14 वर्षीय इस लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर अपने ही इलाके में रहने वाले 19 वर्षीय युवक मुस्तफा मंसूरी से हाल ही में हुई थी। शनिवार अपराह्न आरोपी ने लड़की को फोन कर मिलने के बहाने औद्योगिक क्षेत्र थाना इलाके स्थित एक मन्दिर में बुलाया, जहां वह लड़की को लेकर दर्शन के बहाने मन्दिर में गया और मंदिर के पीछे ले जाकर लड़की से दुष्कर्म किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी मुस्तफा के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (बलात्कार), 506 (धमकाना) और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस