संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। संध्या गस्ती के क्रम में बनियापुर पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जबकि कुछ अन्य जुआरी भागने में सफल रहे।इस दौरान पुलिस ने गिरफ़्तार दोनों जुआरियों पास से तेरह हजार रुपये नगद और दो बाइक भी बरामद किया है।जिसे ज़ब्त कर थाने लाया गया है।गिरफ़्तार जुआरियों में बनियापुर थाना क्षेत्र के कमता नया टोला निवासी संजय राय और धोबवल के युवक सोनु कुमार सिंह शामिल है।एएसआई पिन्टु कुमार के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमें बताया गया है कि सूचना मिली कि धनगड़हा सरेह में पक्की सड़क के किनारे काफी संख्या में जुआरी एकत्रित हो कर जुआ खेल रहे है।जिससे आसपास के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।जहाँ छापेमारी के दौरान पुलिस वाहन को देख जुआरी इधर-उधर भागने लगे।जहाँ बल के सहयोग से दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया।जबकि कुछ अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि जुआरियों और शराबियों पर पुलिस की पैनी नजर है।जिसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा