संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। वीआईपी के पूर्व प्रदेश सचिव सह सरेया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने टोकियो पैरालम्पिक में देश का परचम लहराते हुए अबतक का रिकार्ड पदक जितने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। पूर्व प्रदेश सचिव ने कहा कि अबतक चार स्वर्ण सहित सत्रह पदक देश को खिलाड़ियों ने दिलाई है,जो बड़ी उपलब्धि है। खास तौर पर बिहार के वैशाली जिले के प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में स्वर्ण दिलाकर सूबे का नाम रौशन किया है। इस दौरान श्री कुमार ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रों मे भी प्रतिभा की कमी नही है। बस जरूरत है उसे तराशने और निखारने की।इसके लिए राज्य सरकार को चाहिए की प्रत्येक प्रखंड व पंचायत स्तर पर खेल के लिए स्टेडियम, खेल सामग्री, प्रशिक्षक के व्यवस्था उपलब्ध कराई जाय। ताकि हमारे खिलाड़ी अमेरिका, चीन, जापान कि तरह पदक जितने में आगे रहे। मौके पर धर्मन्द्र बैठा, अजय सिंह, मिथिलेश शर्मा, अनुज पांडेय, मोहन राम, दयाशंकर साह, भास्कर खर्रे सहित दर्जनों लोग मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा